Tuesday, 9 June 2020

couples sayari

1- रुठने मनाने के सिलसिले को ख़त्म कर देते हैं,
एक दूजे के जज़्बात अपने दिलों से भांप लेते हैं,
ना मिलने की खुशियाँ हो न गम हो बिछड़ने के,
चलो कुछ अपनों के दिलों की सच्चाई नाप लेते हैं.


2- कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमे तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है!!


3- वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी…
कहा ना अच्छे लगते हो तो,बस लगते हो….!

No comments: